Translate this web page in your own language

Friday, November 20, 2009

रुपयों की कीमत...

बस सात दिन बचे हैं
जब तक पहुंचुँगा बचेंगे पाँच
पापा-अम्मा कहते हैं
नेवता करनें आ रहे हो क्या?
अब मैं क्या कहुँ 
रुपये-जो कमा रहा हुँ
अपनों से दूर रहकर
उन रुपयों की कीमत
चुका रहा हुँ
27 नवम्बर को बहन कंचन की शादी है सो कल सुबह गाँव जा रहा हुँ। इश्वर से यही प्रार्थना है कि सब ठीक से निपट जाए और बहन अपनें नए घर में सबका मन जीत एक सफल एवं सुखी दाम्पत्य जीवन जीए


An Internet conference on Russian language

The first international internet conference : "Russian language@literature@culture: Actual problems of studying and teaching in Russia and abroad"  is going to start from 23rd of November. Any one who is interested in Russian language, whether teacher, research scholar, student or free lancers can participate in this coference online. Today is the last day to apply for participation. Even if we don't want to participate we can watch the proceedings online which I think is a great chance for us as a student of Russian language to have a better undersanding of our dearest of dear  "Русский язык".

रुस में भारत का वर्ष...

बीते 18-19 तारीख को रुस की राजधानी मास्को में दो दिवसीय फोरम "भारत-रुस सामाजिक डाइलॉग" संपन्न हुआ। फोरम में शिरकत करनें वाले लोगों की सूची में रुसी भाषा के भारतीय अध्यापकों के नाम देखकर अपार हर्ष हुआ। भारत में रुसी भाषा का अध्ययन कर रहे विद्यार्थियों के लिये ये सारी गतिविधियां निश्चय ही आशा की नई किरण के समान हैं। हर पल अनिश्चित भविष्य के साये में रुसी भाषा की पढ़ाई कर रहे भारतीय विद्यार्थियों को इन गतिविधियों के रुप में कुछ तो राहत मिलेगी। उन्हें एक नया कारण मिलेगा जो उन्हें एक बेहतर रुसी विशेषज्ञ  बनने के लिये प्रोत्साहित करेगा

Wednesday, November 18, 2009

Finally it is over...

I conducted final exams for both of the courses on 16th Nov 2009 which I am teaching in EFL-University . It was really hectic. I started at 9 in the morning and was only been able to finish it by 9 in the evening. The fact that it was my first ever experience of conducting any exam on my own was enough to made the process unorganized.  
If it has not been my dear senior colleagues my decision to conduct all the exams in a single day would have been backfired.
I am really thankful to Totawar sir, Dimri sir and Mr Prasad who helped me at some point or the other during the whole process. Then thanks to my dear students who too were always ready to cooperate with me whether it was about taking extra classes or about conducting exams before normal schedules. All COP students who appeared for exam performed well as per their knowledge level. Optional Russian students failed to perform well except a few. All those who didn't performed well are the same who were irregular in classes and who never took the course seriously. 

Wednesday, November 11, 2009

COP IN RUSSIAN....

It is a humble request for all COP students to not miss any class till end semester exams. Especially those who had not been able to attend classes regularly. We are extensively revising each and every topic once again and solving model test papers based on key concepts of grammar.

Tuesday, November 10, 2009

COP IN RUSSIAN....


We had our first COP in Russian class on August 3, 2009. 23 students enrolled for this course. Out of them a few never attended the class, a few left the course in between. Among them one whom I must mention is Ashwin. His four line notebook is still lying on my table after correction. Then it was Mr. Bhanu Murthi. I remember that once he met me in sagar's canteen and offered me cold drink. Nice person but too busy to learn a foreign language. Sharath one of the best students a quick learner with sharp mind left the course for unknown reason. Then it was Abdul Khalid. Nice student but crude by nature. Whenever I scolded him for not performing well in class he took it personally, some times he retaliated but finally became clam. I thought now he will start learning. I was wrong, he left the course. Sudhanshu left it all of a sudden I still hope that Vinod will appear for final exam. Swaran and Zakariya with never-say-die attitude are trying hard to catch the train. Khan brothers are confident of performing well. Rasheed is not putting that much effort. Aziz is trying hard but he is not focussed.Ramesh is not serious.Now I must mention those names who are lifeline of this course. Vasudha the youngest in our class a teenage girl and Abinaya are the best students of class. Jayashree and Radhika are giving them a tough competition. It is sad that Satish fell ill in between but he is back with a bang. Whereas Narsimlu is completely dedicated. One example is enough to proove that...he drived 70 kms to and fro to appear for the 3rd test and was the best performer in 3rd test. He recited Pushkin's poem "I loved you" magnificently. 
    Soon this semester will end. End semester exams are on the threshold. Hope will go back home in winter vacations with a nice teaching experience.

आपसे मिल न सका....

बहुत इंतजार किया सुबह से शाम और फिर देर रात तक कि शायद अब मिल पाउं पर आपसे मिल न सका। हमारे और आपके बीच वो निर्दयी बाड़ आ गया, वो भी लोहे का कंटीला बाड़। उसके पार मैं भला कैसे जा पाता। मैं जहां जहां गया वो हर बार मेरे आगे ही आकर खड़ा हो गया और आपसे मिलनें न दिया। जरुर कोई वज़ह होगी जो मैं समझ नहीं पा रहा, कोई मजबूरी होगी जिससे मैं अन्जान हुँ वर्ना न आप इतनें कठोर न प्रकृति इतनी नि्र्दयी।  

Wednesday, November 4, 2009

वरयाम सिंह सर...


रुसी काव्य का हिन्दी अनुवाद और वरयाम सिंह दोनों एक दुसरे के पर्याय बन चुके हैं।
आप जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय में रुसी साहित्य के प्रोफेसर हैं

Monday, November 2, 2009

I loved you...

I loved you, perhaps that love has yet
To die down thoroughly within my soul;
But let it not dismay you any longer;
I have no wish to cause you any sorrow.
I loved you wordlessly without a hope,
By shyness tortured or by jealousy.
I loved you with such tenderness and candor
And pray God grants you to be loved that way again.*


One can listen this poem and many more poems of Pushkin and other Russian poets in original on following web address: *http://max.mmlc.northwestern.edu/~mdenner/Demo/texts/loved_you_once.htm



Monday, October 26, 2009

इतिहास की गवाही...


मैं परेशान है
कि कटघरे में आज
स्वयं इंसान है
मुकदमा प्राचीन है
पर कटघरे में आज 
सारे तमाशबीन है
शर्मशार दलील है
कि  कटघरे में आज
स्वयं वकील है

Saturday, October 24, 2009

कसक

भरी है इतनी कालीख,
लिख कलम कोई लेख
भरा है इतना कचरा
बहा दे कतरा कतरा
देख फैली है कैसी दुर्गंध
अरे अब तो रच कोई छंद

Thursday, October 22, 2009

गुरुदेव सांवरिया मेरे...

तुम्हरे रस भींगी ये अंखियाँ
तुम्हरे बिन बेमानी सखियाँ
तुम्हरे दरस तरसे ये अंखियाँ
तुम्हरे दिन तुम्हरी ये रतियाँ

Tuesday, October 20, 2009

दिवाली के पटाखे...

फोड़-फोड़ कर 
बन-बन, हाइड्रो, रौकेट, अनार
क्या बच्चे, क्या जवान
क्या गंवार और क्या होंशियार
सारे खड़ें हैं एक कतार
सारा गुस्सा सारी भड़ास
धुम-धड़ाम, भुस-भास
यह फूटा वह फूटा
इतना गुस्सा, इतनी भड़ास
लगा रखी थी कितनी आस
सब बेकार
ऐसा आया ये त्यौहार

Friday, October 16, 2009

टूट गया....

एक तार सा था बारीक, महीन
टूट गया।
एक दर्पण सा था निडर, सच्चा
टूट गया।
एक विश्वास सा था अडिग, अचल
वो भी टुट गया

Friday, October 9, 2009

खुशी की तालाश में...

"मेरी स्थिति ऐसे व्यक्ति की तरह है जिसका एक पाँव तो नांव में है और दुसरा किनारे पर और जिसे यह समझ नहीं आ रहा कि उसे नांव पर चढ़ आगे सफर पर जाना चाहिए या फिर उतरकर वापस चला जाना चाहिए।"  
उपरोक्त पंक्तियां रुसी साहित्यकार वसीली मकारोविच शुक्शिन की हैं। तब उनकी उम्र क़रीब चालीस वर्ष थी।


गाँव छोड़ा एक सुखद जीवन की आस में, सुविधासंपन्न जीवन की आस में। कड़ा परिश्रम किया, दर-दर की ठोकरें खाईं। पत्थर तोड़े, पंक्चर बनाए, बोझा ढोया और जाने क्या-क्या किया। पर परिश्रम रंग लाई, शहर की सबसे सफलतम वयक्तियों में से एक बन गए तुम। अब तुम्हारे पास सब कुछ था। दौलत, शोहरत, एक अच्छी पत्नी, दो प्यारी-प्यारी बच्चियां....लाखों चाहनें वाले। 


पर गांव के छुट जाने का उन्हें सदा अफसोस रहा। उनकी हर कृति ग्रामीण जनता की शहरों की ओर पलायन से संबंधित होती थी। 

Saturday, September 19, 2009

Broken mirror....

Is it possible for a teacher to ensure that each and every student of his class becomes an outstanding student?

Tuesday, September 1, 2009

My alma mater JNU

BAS YADEN RAH JAATI HAIN.........
Once again saw the video on JNU campus made by Dr. Manish kumar, a JNU alumni. The background music together with the pictures of JNU create a mesmerizing effect. You really start feeling as if you have been transcended back to your room in JNU. I can not stop my self from becoming sentimental while watching this video. 

Friday, August 14, 2009

My extensions.....

I am so eager to put more and more "MY" labels while, they are cunning enough to exploit this particular weakness of mine.

Thursday, August 13, 2009

Useless items....

What immediate links one can have with HIS speaker boxes?
  • They stopped working and you became worried. You loose your peace of mind because they are sitting idly.
  • Once they have been given some task, and since they willingly agreed to fulfil it,then why this dilly-dally?
  • They may have just popped out from the face of your computer table. You never knew them before and would have never cared, had they not been lying just before you like two useless swollen appendices. One on the left side of your body and one on the right.
  • Congratulations M....R.
If something similar happens to you, you may think that you have started feeling the life live.

Wednesday, August 12, 2009

Get ready.....

Today was the 5Th class since we started COP classes in Russian language. On the basis of their present performance, I can say thet we have got good and bright students.
Six students joined late and they are naturally lagging behind . They seem serious and we can hope that soon they will catch other students. We are revising again and again, which is definitely going to help the new students.
On Friday we are planning to not take up any new concepts but, to conduct an intensive revision class. Will let each and every student get involved. It is time to take an individual account of each student and have a collective idea of actual learning. Accordingly we can plan the next course of action.
Students has been asked to prepare, revise each and every thing that they have done in last 5 classes.
Let see how they are performing.

Thursday, August 6, 2009

दुनियावी तकल्लफों से दूर....

कभी-कभी हमें न चाहते हुए भी कुछ काम दुसरों का दिल रखनें के लिए या फिर सामाजिक औपचारिकताओं को बस निभा देनें के लिए करना पड़ता है। उदाहरण के लिए मान लिजिए हम बड़ी तेजी में कहीं जा रहें हों, हो सकता है कि मू़ड भी खराब हो कि तभी अचानक कोइ जान-पहचान वाला मिल जाए। चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिए आपकी ओर बढा चला आए। तो आप न चाहते हुए भी थोड़ा सा मुस्करायेंगे, दो मिनट के लिए रुक सकते हैं और फिर हंसते-हंसते विदा ले लेंगे। ऩाहक किसी पर अपनी तेजी या उलझन क्यों थोंपें - ऐसा आप मन ही मन सोचेंगे। उसकी परेशानी का ख्याल कर आप खुद थोड़ा कम्प्रोमाइज कर लेंगे।
ऐसा कभी आप करते हैं तो कभी आपके सामने वाला।
पर एक दूसरी तरह से भी हम व्यवहार करते हैं।
- मेरे काम में कोइ दखल न पड़नें पाए सामनें वाला जाए चुल्हे-भाड़ में। ऩहीं मानता मैं किसी सामाजिक औपचारिकता को, मैं तो इस औपचारिक समाज से ही तंग आ गया हुँ।
-बात आपकी भी ठीक है। इतनें तो जानने वाले, अगर मिलनें लगे तो सारा जीवन तो हाल-चाल पुछते ही निकल जाएगा।
वैसे भी काम दूसरे बड़े ज़रुरी करनें बाकी हैं सो जो छूट गया सो छूट गया जो साथ हैं उन्हें सम्भालना जरुरी है।
अब किस-किस का मन रखेंगे आप जब सारे अपने मन का ही करनें को आतुर हैं

Tuesday, August 4, 2009

My first official classroom...

As a permanent faculty member of EFL-university, yesterday I had my first official class. 21 students have got admission for COP course. They are:
  1. Mr. Tammadi mahender
  2. Mr. Pamula Narsimlu
  3. Mr. Chittaluri Aswinkumar
  4. Mr renukunntla Sarath Chandra
  5. Samptoor Venu madhav
  6. Ms. Kanakmedala Radhika
  7. Mr. Mandala Vinod Kumar
  8. Ms. Kota lakshmi vasudha
  9. Mr. N V S Sukumar Yadav
  10. Mr. Mohd Zakariya
  11. Mr. Mohd. rasheeduddin Qurashi
  12. Mr. Thakur Sudhanshu Singh
  13. Mr. Irfan Khan
  14. Mr. Ishrath khan
  15. Mr.S. Durga Prasad
  16. N.Abinaya Devi
  17. Mrs. Jayashree
  18. Md. Abdul Khalid
  19. Mr. Satish Chodagiri
  20. Mr. Bhanu Murthi
  21. Md. Azizullah Khanjar

Age group varies from say 17 years to 50 years. There is a student of standard 12Th and there is another student, who is planning to seek retirement. For some it is just their hobby to learn foreign languages, for others the motivating factors are passion, dream, business, career, Russian revolution, Russia itself or Russian literature.

One thing, which is very important to not forget is that, this is their part time choice. They have their own full time engagements and learning Russian language is a part time activity for them. Classes are in the evening at 6.00 o'clock. This is the time, when they have already been busy for the whole day. Then it is quite natural that they must be tired. Exactly for this reason course structure must be designed in a way that the learning becomes interactive, much of fun and stress free.

I hope I will be able to perform well but, for that matter I must get the due support from the students.

Tuesday, July 21, 2009

Ideal State...


Yesterday, finished reading George Orwell's novel "1984". Till last page I was wishing that Winston will some how survive and will blow away the cruel and inhuman kingdom of Big Brother. But he failed...

Monday, July 20, 2009

कल..

शायद वर्ष 2005 में खींची गई थी यह तस्वीर। रुसी अध्ययन केन्द्र, जे.एन.यु के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद हम सब इकठ्ठा हुए थे। चार साल ही बीता है पर तस्वीर में मौज़ूद अधिकांस विद्यार्थी अब जे.एन.यु के छात्र नहीं रहे।
वो जो बीत गया......

Thursday, July 16, 2009

बचपन की कहानियां.....

गर्मी की छुट्टियों के दौरान, गोबर से लिपी फर्श पर सिर्फ चादर बिछा कर पापा को चारों ओर से घेरे हम सोए थे। उनसे कहानी सुनाने की जब खूब जिद की तो उन्होंने "पंचकौड़िया" वाली कहानी सुनाई थी। फिर अगले ही दिन उन्होने "रानी पद्मावती" वाली कहानी सुनाई। "भरबितना" की कहानी किसने सुनाई ये याद नही रहा।
चाचा जी की मनपसंद कहानी थी: "एगो राजा रहलें। उ ढेंकुल गड़वलें। ओपर कौवा बइठल।डगो-मगो केकरा मुंह में....."और हम सब चिल्लाते: हिनका मुह में, हूनका मूंह में। दूसरी कहानी जो वो जरुर सुनाते वो थी: "........राजा के लाल-गाल देख लेहनीं.." वाली।
अम्मा को हम हमेशा रात को सोने के पहले परेशान करते। उनकी एक ही आदत है, बिछौने पर गिरते ही सो जाती हैं।दिन भर का काम ही इतना होता है। हम फिर भी परेशान करते। परेशान हो कर वो हमेशा कहतीं "कह/मतकह" वाली कहानी सुनाती....हम फिर भी न मानते और "सात भैंसी के सात चभोका सोर सेर घीउ खाउं रे" वाली कहानी सुन कर ही दम लेते।
इनके अलावा बचपन में कोई कहानी नहीं सुनीं।

Wednesday, July 15, 2009

मॉस्को शहर में....






यह सन् 2007 दिसम्बर की बात है। मैं उस शहर में था जहां जाने का सपना रशीयन लैंगवेज की पढ़ाई कर रहा हर विदेशी छात्र देखता है। माइनस तीन डिग्री तापमान था और मस्त धूप खिली थी। सच में वे सात दिन किसी सपने जैसे ही थे।

जीवन...

ज्ञात-अज्ञात एक-एक कण कभी न खत्म होने वाली अंधेरी सुरंगों में अनंत तक चक्कर काटने को शापित हैं। हर कण के भीतर चकाचौंध करने को बेताब रौशनी - और भीतर ही भीतर समाती जा रही है, अंधेरे का घेरा और गहरा ही गहरा होता जा रहा है। समझ नहीं आता बाहर फैलते अंधेरे को भगाऊं या भीतर ही भीतर समाती रौशनी के साथ हो जाऊं। पर उससे पहले ये ही नहीं जान पा रहा कि मैं किसके ज्यादा क़रीब हुं।

Thursday, July 9, 2009

Inner and outer space...

On one side the inner space is witnessing an unending stream of impressions and on the other hand lies this outer world where every moment a new thing is happening. Will I be able to record them both or better I abondon one and concenterate on the other???
Who talks of making a balance?

Fear of ???

When will I be able to throw away the fear that is sitting deep inside me. I don't remember the date on which it became one with my identity. Now it seems as if I was born like that only. Nothing exist except you. It is you who has manifested ...self in every thing that I am percieving or even that which I can not...then of whom I am afraid of?

Wednesday, July 8, 2009

हवाई सफर....

वो उड़ने के ठीक पहले, बेल्ट बांधने को कहते हैं और फिर लाइम वाटर देते हैं। आखिर क्यों भला? इगर कहता है: वो इसलिए कि आदमी को डर न लगे, उसका मन बहला रहे। आखिर मैं इस सत्य को महसूस क्यों नही कर पाता कि मैं जमीन पर नही बल्कि जमीन से कइ एक किलोमिटर उपर हवा मे तैर रहा हुं। इस सहज से दिखने वाले रोमांच से मैं वंचित क्यों रह जाता हुं? मलान्या काकी को डरा दिया - इंजन बंद हों जाए तो हांथ से छुटे कु्ल्हाड़ी की तरह गिरता है।चुनने के लिए हड्डियां भी नहीं मिलतीं।
तु जलता है कि हम आगे बढ़ रहे हैं। तुझे इर्ष्या हो रही है। मुझे पता चल चुका है। अब तेरी एक न सुनेंगे। आगे बढ़ेगे ्अब हम।
सब घाल-मेल कर दिया। इसमें का उसमें, उसमें का इसमें।

Tuesday, June 23, 2009

वो और हम

वो ज़मीन पर गिरे मदद को चिल्ला रहे थे,
हम अपनी-अपनी चमड़ी बचा रहे थे,
किसी के साथ कभी-भी कुछ-भी हो सकता है,
हमने कहा और भूल गए,
वो रहे या ना रहे,
इसका हमारे होने या ना होने से क्या वास्ता,
हम अनंत तक सड़ते-गंधाते रहेंगे,
पर इसका क्या करें कि,
हर पल हम वो और वो,
हम होते जा रहे हैं.

Wednesday, May 6, 2009

साइबेरिया से....

मित्र व्लादिस्लाव ने भेजा


सब कह दिया ....

अब समझा
तुमने चिठी क्यों नही लिक्खी
तुम व्यस्त थे
ये हमने पूछा था।
हाँ - व्यस्त।
हम दोनों बहुत खुश थे
तो क्या हुआ जो तुमने आने कि ख़बर....
नही दी
तुम गए?
हम दोनों खुश हैं ?
..
....
और कुछ
?
नही..सब कह दिया

Tuesday, May 5, 2009

दूसरा कोई रास्ता ना था ??

बोलो,
किसने निकाले?
मैंने नही निकाले
मिला तो तुम्हारे बस्ते में
पूरे स्कूल में तख्ती डाल कर घुमाया
फिर घर से अम्मा-बाबूजी को बुलवाया
नाम काट देंगे, कहीं नहीं पढने देंगे
सब चिढायेंगे
मुझे नही पता उसने निकाले थे कि नही
पर इल्जाम उसपर लगा
अम्मा-बाबूजी और वो सब साथ निकले
वो पहले पहुँची, थोड़ा तेज चली, दौड़ने जैसा
रोका क्यों नही?
फिर रुक गई, एकदम से रुकी, रुक कर झूल गई
पंखे से झूल गई
उनके पहुँचने से पहले,
वो जा चुकी थी
-------
----

Monday, May 4, 2009

एक तुम हो और एक हम......

वो कहते हैं -
तुम सिर्फ़ उसी कि मदद करते हो जो सिर्फ़ तुम पर और तुम पर ही आश्रित है
हम वो हैं -
जो जाने किस-किस का असरा लगाये बैठे हैं
वो कहते हैं -
इसी वज़ह तुम शायद नजदीक नही आते
हम वो हैं -
जो पास जाने से ही तौबा किए बैठे हैं

Thursday, April 30, 2009

गंवार और असभ्य लोग....

वह उस दिन बहुत गुस्से में था मेस का खाना उसे फिर पसंद ऩही आया था। उसकी नाराजगी जितनी मेस कर्मचारियों से ऩहीथी उससे कही ज्यादा अपने साथी हौस्ट्लर्स से थी

चिढ कर बडबडाता:
"- घर पर कभी ढंग का खाना
मिला हो तभी तो समझेंगे अच्छा खाना क्या होता है?
सारा माहौल खराब कर रखा है।
जिन्दगी में कभी बिजली से वास्ता ऩही पडा होगा और यहाँ आते ही ऐसे दिखाते हैं जैसे बिना ए.सी.के कभी रहे ही ऩही।
हैण्ड -पम्प चलाते - चलाते हांथों की लकीरें घिंस गयीं, यहाँ घंटों शॉवर के नीचे खड़े रहते हैं।
लोटा - डिब्बा लेकर खेतों के चक्कर काटने वाले ये यहाँ आधा- आधा घंटा बाथरूम से बाहर निकलने का नाम
ही ऩही लेते।
जीना मुश्किल कर दिया है इनलोगों ने। "

मैं चुप चाप उसकी बातें सुनता। चिढाने का मन करता पर फिर थोड़ी दया आती। अब इसमें उस बेचारे की क्या गलती जो ऐसे लोगों के साथ उसे रहना पडा। उसे थोड़े ही मालूम था की इतने नामी - गिरामी जगह पर ऐसे लोग भी पहुँच सकते हैं।

Wednesday, April 29, 2009

ऐसा कोई है....

ऐसा कोई है -
जिससे सभी प्यार करते हों?
जिससे कोई नफरत नही करता हो?
जिसकी कोई निंदा करता हो?
ऐसा कोई नही है
फिर क्यों परेशान होते हो, क्यों दुखी होते हो
सबने मुखौटा पहन रखा है
तुमने भी और तुम्हारे सामने खड़े दूसरे ने भी
भूल जाओ की ऐसा कुछ है और सच में ऐसा कुछ है भी नही
तुम्हारे आस- पास के लोग तुमसे लाख गुना अच्छे हैं
उन्हें बोलना- बतियाना आता है
सब कहने-सुनने की बातें हैं
ठीक कहते हो
हुंह

Tuesday, April 28, 2009

भूख सबको लगती है.....

भूख लगती है - सबको लगती हैखाना चाहिए - सबको खाना चाहिए

४०० लोगों का खाना बनता है हमारे यहाँ हर रोज़सुबह, दोपहर, शाम...इधर एक महीने से सात- आठ लोग और रहने लगे हैंउन्हें तीनों टाइम बस इसी बात का इंतज़ार रहता है की कब ये ४०० लोग खा लें ताकि जो बचा हुआ है वो उन्हें मिल जाएअक्सरमिलता है पर कभी नही भी मिलताबहार खड़े होकर देखते रहते हैंथोड़ा मुस्कुराएँगे तो थोड़ा नज़रें नीची कर लेंगे

ऐसा तुम्हे क्या मालूम है जो दूसरो को नही मालूम??

Monday, April 27, 2009

मैं कौन हूँ.....

पुराने ब्लॉग से....

मैं
दानको* का दिल हूँ , मैं अपने लोगों, अपने साथियों, अपने हमवतनों के प्यार में सराबोर जल रहा हूँ, चाहता हूँ अपनी रौशनी से इस घनघोर बियाबान में प्रकाश ही प्रकाश फैला दूँ और अन्धकार में भटकते, शत्रु से जान बचाकर भागते अपने साथियों को अभय रौशन संसार में पंहुचा दूँ .......................................................... पर इससे पहले कि कोई और बेरहम , एहसान फरामोश मुझे अपने पावों तले रौंदे, लाओ मैं ख़ुद को अपने ही पावों तले रौंद डालता हूँ

*रुसी लेखक मक्सिम गोर्की द्वारा रचित एक काल्पनिक पात्र।

Friday, April 24, 2009

मैं कौन हूँ......

पुराने ब्लॉग से.....

मान
लो की मैं खूंटे से बंधी एक गाय हूँ। चाहो तो मुझे पंडित को दान में दे दो या फिर कसाई को दाम में दे दो। अभी मैंने विरोध करना सीखा नही, फिर सीख भी कैसे सकती हूँ मुझे बोलना भी तो नही आता और लड़ना तो मेरे खून में ही नही ....

Thursday, April 23, 2009

मैं कौन हूँ....

पुराने ब्लॉग से.....

"मैं रास्ते पर रेंगते हुए किसी बिलबिलाते केंचुए की तरह हूँ मुश्किल तो यह है की अपने ऊपर पड़ते पाँव या साइकिल के पहियोंको देख कर भी मैं असहाय उन्हें अपने से हो कर गुजरने देता हूँ क्यों की सांप की तरह तेज रेंग कर ना तो मैं झाडियों में छिप ही सकता हूँ और ना ही अपने बचाव में या गुस्से से ही सही फन उठा कर डरा या डस ही सकता हूँमैं रोज सैकडों की संख्या में मरता हूँ और हजारों की संख्या में फिर पैदा होकर उन्ही रास्तों पर बिलबिलाते हुए रेंगता हूँ ।"

Friday, April 17, 2009

क्या करूँ???

पिछले दो दिनों से दिमाग ठप्प पड़ा है। बार बार नए संकल्प लेकर बैठता हूँ पर विचारों को क्रमबद्ध करने में असमर्थ ही रहता हूँ। चुनी हुई कहानियों के विषय में कोई आलोचनात्मक साहित्य नही मिल रहा। आज का दिन भी ख़त्म होने को है और बात बनती नज़र नही आती। कभी - कभी ऐसी dead-lock की स्थिति बन जाती है। अब देखें कब तक इस से उबार पता हूँ।

Thursday, April 16, 2009

पता नही क्या होगा.....

यह पोस्ट मैंने अपने पुराने ब्लॉग पर लिखा थाइसे एक बार फिर इस ब्लॉग पर प्रकाशित कर रहा हूँ...

वो
रात को बारह बजे के आस पास आया होगा। हम बस सोने ही जा रहे थे। दरवाज़ा खटखटाया....छूटते ही बोला:
गरीबी की कोई परिभाषा है, तो प्लीज मुझे बताइए, इस ज़माने में कौन गरीब है, आदमी की गरीबी का कोई पैमाना है, कोई मापदंडहै? आखिर कोई तो वास्तव में गरीब होगा, आख़िर उस तक हम पहुचेंगे कैसे यहाँ तो जिसको देखिये वही गरीबी का ही रोना रोतारहता है। गरीब होना जैसे फैशन हो गया है।
अब कल तो हद हो गई
मैं रास्ते से जा रहा था कि कुत्ते भौकने लगे मेरे ऊपर से पास खड़ा आदमी कहता है 'अरे छोड़ दे रे! इस बेचारे गरीब पर क्योंभौकता है' उसने मुझे क्यों गरीब बोला, जान पहचान, अच्छा भला पहनता-खाता हूँ और मैं भी गरीब हो गया और वो भी कुत्ते केसामने .........
उसके सवालों के जवाब हमारे पास नही थे सो हमने वही घिषी-पीटी बातें की : पता नही क्या होगा इस ज़माने का और ऐसी ही दोचार रटे-रटाए जुमले जो इस तरह के मौको पर बोलने चाहिए। नींद बहुत जोरों की रही थी और सुबह जल्दी उठाना भी था।

Monday, April 13, 2009

शब्दों का रहस्य...

शब्द रहस्यों से भरे हैं। वाक्यों का तो कहना ही क्या। कांटेक्स्ट बदलते ही अर्थ बदल जाता है । और एक - एक कहानी अपने आप में पूरा संसार है.

Friday, March 20, 2009

सब बहुत याद आएंगे....

जेएनयू में अपने सेन्टर के सेकंड इयर के बच्चों के साथ आज मेरी आखिरी क्लास थीकिसी भी चीज़ के छूटने का दुःख तो होताही है सो इसका भी हैपर यह अच्छा है की दुःख कैसा भी हो स्थायी नही होतासोचता हूँ दुःख अगर स्थायी होने लगे तो जीनामुश्किल हो जाए लोगों काचाहें जैसा भी हो समय के साथ वह भी पीछे छूट ही जाता हैआगे जो बढ़ना है...सो चलो आगे बढ़तेहैंआगे यही बिताये पल जब याद आएंगे तो सुख देंगेकम से कम इस बात का तो फर्स्ट हैण्ड तज़रबा हम सब को है

Thursday, March 19, 2009

slumdog millionaire.....

उन्होंने रूस में "slumdog millionaire" देखी। वो हमसे पूछते हैं की हमें यह फ़िल्म कैसी लगीलिखा: जो कुछ भी दिखाया वोसच ही है, भारत ऐसा ही हैकई समस्याएँ भारत के सामने मुंह बाये खड़ी हैं, उनमे से कुछ उन्होंने दिखाया हैयह बात और है की जो दिखाया है वही पश्चि के मन में रची-बसी भारत की पारंपरिक तस्वीर से हुबहू मेल खाती हैमेल खाती है सो उनके अहम् को बखूबी संतुस्ट करती , सो ही वो धडा-धड उसको पुरस्कारों से नवाजते हैं, वर्ना फिल्मे तो और भी कुछ अच्छी बनी हैं हमारे यहाँ
यह एक पहलु है पर दूसरा पहलु यह है कि फ़िल्म को मिली कामयाबी काबिले-तारीफ है। रहमान, गुलज़ार और पोकुटी हमारे हैं।

Wednesday, March 18, 2009

ढ़ाक के वही तीन पात.....

जैसा हमने सोचा था वैसा कुछ भी नही हुआ। रुसी साहित्य से सम्बंधित किसी तरह की शुरुआत हम अपने स्तर पर नही कर सके। पहले की ही तरह बात आई-गई हो गई। सब अपने- अपने कामों में व्यस्त हैं।

Sunday, March 15, 2009

होली है....

एक और होली बीत गईना जाने क्यूं अब त्यौहार मन में कोई उल्लास नही भरतेजैसे औपचारिकता वश सबकुछ करते जाते हैंसब मना रहे हैं सो हमें भी मानाना चाहिए, सब हंस- खेल रहे हैं सो हम भी हस खेल लेते हैंसब - कर गुजरता जा रहा है, कुछ ऐसा नही है जिसके आने का कुछ विशेष उल्लास हो, जिसके आने की खुशी में उसके स्वागत की तैयारी की जाए। क्या अच्छा होता अगर सब कुछ ऐसे ही चलता रहे....

Monday, March 9, 2009

Russian literary circle.....

For long, we are trying to form an active Russian literary circle. I have talked several times to some of my fellow students. They all have the same in their mind. They all feel its need but we are unable to make one. Once I satrted one forum on Russian literature on Orkut. It started well, then Orkut was banned in JNU and the forum died. Today once again we talked of making one such platform...lets see what will come out of it....and lets hope that, soon there will be one such common platform for us - for the students of Russian literature in JNU(at least to start with). ...

Wednesday, March 4, 2009

जे एन यु और बदलाव का सुख...

तुमहारे आंचल में किसी का पहला साल है, किसी का दूसरा साल है, किसी का तीसरा, किसी का पांचवां हो सकता है। पर इससे ज्यादे की जरुरत नही पड़ती। यहाँ सब बदल जाते हैं। आश्चर्य की यह बदलाव बड़ा सुखद होता है। कुछ ही सालों पहले गाँव से एक अधपढ़ा, अधढंका लड़का तुमहारे पास आया था। आज उसे अच्छा खाते , पहनते, बोलते देख कर मन को बड़ा सुकून पहुँचता है। तुमने उसे बदल दिया, उसे एक नई ज़िन्दगी, नए सपने दिए हैं, उसकी आने वाली पीढियों के लिए एक नए सुखद संसार का ताना-बाना बुना है।
इसलिए तुम मुझे प्रीय हो, तुम मुझे बेहद पसंद हो, चाहता हूँ की तुम्हारा आंचल सदैव ऐसे ही फैला रहे, सदैव इसके छायें में पल बढ़कर लोग नित नई ऊँचाइयों को छुएं।

Friday, February 27, 2009

India's image....

*
Yesterday he asked me a simple question: "What image India is striving for in today's world?" The question sounds very usual, but when I prepared to answer it, I was surprised to know that I did not had any answer...........later I answered: "image of a vibrant democratic country". then he asked: "Which country can be the role model for India to follow?" And thus the dialogue continued.....




*http://www.yashgifts.com/images/India-map.jpg

Tuesday, February 24, 2009

जलता हुआ दीपक....

*



दीपक; उसमे तेल और बाती.........फिर लौ और तब रौशनी






*http://www.aside.in/blog/images/DiwaliDiya.jpg

Thursday, February 19, 2009

Сейчас в России начался взлёт интереса к Шукшину.


Сейчас в России начался взлёт интереса к Шукшину. После того, как кончилась советская жизнь, он перестал быть актуальным автором, и вышел из моды. Но, прошло 15 лет, и вдруг выяснилось, что Шукшин – это не «про советское», а «про вечное», про важное для всех и во все времена. Например, недавно в Москве состоялась премьера спектакля по рассказам Шукшина. Его поставил латвийский режиссер Алвис Херманис. В главных ролях – самые известные, талантливые и популярные русские актеры Евгений Миронов и Чулпан Хаматова. Это самая громкая и успешная премьера сезона – вся Москва гудит, и билетов (очень дорогих!) не достать. То есть Шукшина как бы открывают заново!*
Урррраааааа - Это я выражаю свою радость.
* Views expressed by a young playwright from Russia.