Translate this web page in your own language

Monday, April 27, 2009

मैं कौन हूँ.....

पुराने ब्लॉग से....

मैं
दानको* का दिल हूँ , मैं अपने लोगों, अपने साथियों, अपने हमवतनों के प्यार में सराबोर जल रहा हूँ, चाहता हूँ अपनी रौशनी से इस घनघोर बियाबान में प्रकाश ही प्रकाश फैला दूँ और अन्धकार में भटकते, शत्रु से जान बचाकर भागते अपने साथियों को अभय रौशन संसार में पंहुचा दूँ .......................................................... पर इससे पहले कि कोई और बेरहम , एहसान फरामोश मुझे अपने पावों तले रौंदे, लाओ मैं ख़ुद को अपने ही पावों तले रौंद डालता हूँ

*रुसी लेखक मक्सिम गोर्की द्वारा रचित एक काल्पनिक पात्र।

No comments:

Post a Comment