आज सुबह
स्कुल ड्रेस पहने
वो छोटी सी बच्ची
उसकी मां ही रही होगी
बाँह पकड़ खींचे लिेए
जा रही थी
झिड़कियां दे रही थी
डांट-फटकार रही थी
उसकी आँखे
गीली हो चली थी
चेहरा पीला सा था
दांतों को भींचे
होंठ सिले हुए
बस्ता टांगे
बांह छुड़ाने की
कोशिश करती
वो घीसटती सी
चली जा रही थी
मैने सोचा
ऐसा क्या कर दिया
इस नन्ही सी जान ने
कि तभी मां चिल्लाई
ऐसे रोज-रोज पेन्सिल
गुम करेगी
तो मैं तेरा.....
................................
No comments:
Post a Comment