तुम्हारी याद मे
कौन कहता है
देखा न गया तुमसे
अपनो का तड़पना
सह न पाए तुम
उनका बिलखना
और बंद कर लिया
तुमने
अपने दिल का
धड़कना
लोग कहते हैं
देखा न गया उनसे
तुम्हारा अपनों
के लिए लड़ना
सह न पाए वो
तुम्हारी छटपटाहट
और बंद कर दिया
उन्होने
तुम्हारे दिल का
धड़कना।
No comments:
Post a Comment