घर के सामने के आम के पेंड़ की यह डाल सूख गई थी सो हमने उसे काट देने की सोची। सही में भी कुल्हाड़ियां चलाईं थीं पर यह तस्वीर तो सिर्फ तस्वीर खिंचवाने के उद्देश्य से पोज ले कर खिंची गई थी। लकड़ी काटते हुए फोटो खिंचवाना अब बचकानी हरकत सी लगती है। अब खिंचवा ही लिया है तो चलो चिपका देते हैं ब्लॉग पर।
गाँव जा कर पार्ट टाइम में ऐसे ही दूसरे बहुत से काम करते हुए खूब मजा आता है। अच्छी तरह समझता हूँ कि अगर फूल टाइम यही करना पड़े तो सारी हेकड़ी निकल जाएगी।
गाँव जा कर पार्ट टाइम में ऐसे ही दूसरे बहुत से काम करते हुए खूब मजा आता है। अच्छी तरह समझता हूँ कि अगर फूल टाइम यही करना पड़े तो सारी हेकड़ी निकल जाएगी।
No comments:
Post a Comment